logo

राजस्थान में मंत्री परिषद के विभागों का हुआ बंटवारा,सीएम शर्मा के पास गृह, दीया को मिला वित्त विभाग

Departments of Council of Ministers were divided in Rajasthan, CM Sharma got Home, Diya got Finance department

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गृह सहित आठ विभागों का कार्यभार संभाला है। 

वहीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को वित्त, पर्यटन और सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की जिम्मेदारी दी गई है।. दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को छह विभाग सौंपे गए हैं, जिनमें शिक्षा, परिवहन और आयुर्वेद शामिल हैं। 

झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन राठौड़ उद्योग मंत्री बने हैं. वहीं गजेंद्र सिंह खिमसर को स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया गया है। कोटा से विधायक मदन दिलावर, जो भाजपा के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ भी बहुत करीब से काम करते हैं, वो शिक्षा का कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि अधिकांश नेता पहली बार मंत्री बने हैं। कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के बाद नई भाजपा सरकार के गठन के 15 दिन बाद विभागों की घोषणा की गई है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा ने दी जाने वाली जिम्मेदारियों की सूची का सावधानीपूर्वक चयन किया है, यही वजह है कि इस बहुप्रतीक्षित घोषणा को करने में इतना समय लग गया। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top