नई दिल्ली: श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार, 31 मई को उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली से श्रीनगर आ रही विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की धमकी मिलने के बाद पूरा एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकस गईं।
बता दें कि धमकी भरा यह कॉल श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मिला। जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईएसफ विमान की सेफ लैंडिंग के बाद तलाशी ली। तलाशी में कुछ नहीं मिला। इससे पहले वाराणसी से दिल्ली की इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था।
Leave Your Comment