WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण का असर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण चारों तरफ धूंध का परदा सा छाया हुआ है। ऐसे में शुक्रवार 3 नवंबर की सुबह राजधानी तथा आसपास के कई जगहों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार की सुबह गुरुवार की अपेक्षा औऱ भी धूंध से भरी दिखी। प्रदूषण के इस स्तर की वजह से इन शहरों में रहने वाले आम लोगों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर दिखने लगा है। बात कि जाए तो सुबह के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में औसत हवा की गुणवत्ता यानी AQI 464 आंका गया है। दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 10 बजे साल का रिकॉर्ड AQI 700 रहा। वहीं नरेला में हवा की गुणवत्ता यानी AQI 488, मुंडका में 498, बवाना में 496 और पंजाबी बाग में 484, वजीरपुर में 482 और न्यू मोतीबाग में 474 तक दर्ज किया गया है। यही हाल कुछ NCR में आने वाले शहर का है। ग्रेटर नोएडा में AQI का स्तर 450 के पार तो वहीं फरीदाबाद में AQI का स्तर 442 और नोएडा में AQI का स्तर 450 के आसपास दर्ज किया गया है।

दिल्ली तथा आसपास के शहर के प्रदूषण के आंकड़े-
ककर.jpg)

क्या-क्या हुआ बंद , किसपर लगी पाबंदिंयां-
स्वास्थ्य पर कैसा पड़ेगा असर-
Leave Your Comment