logo

प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर बना "GAS CHAMBER", हवा की गुणवत्ता 450 के पार

Delhi-NCR becomes Delhi-NCR becomes GAS CHAMBER due to pollution, air quality crosses 450

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण का असर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण के कारण चारों तरफ धूंध का परदा सा छाया हुआ है। ऐसे में शुक्रवार 3 नवंबर की सुबह  राजधानी तथा आसपास के कई जगहों  में हवा की गुणवत्ता  खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। शुक्रवार की सुबह गुरुवार की अपेक्षा औऱ भी धूंध से भरी दिखी। प्रदूषण के इस स्तर की वजह से इन शहरों में रहने वाले आम लोगों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर दिखने लगा है। बात कि जाए तो सुबह के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में औसत हवा की गुणवत्ता यानी AQI 464 आंका गया है। दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 10 बजे साल का  रिकॉर्ड AQI 700 रहा। वहीं  नरेला में हवा की गुणवत्ता यानी AQI 488, मुंडका में 498, बवाना में 496 और पंजाबी बाग में 484, वजीरपुर में 482 और न्यू मोतीबाग में 474 तक दर्ज किया गया है। यही हाल कुछ NCR में आने वाले शहर का है। ग्रेटर नोएडा में AQI का स्तर 450 के पार तो वहीं  फरीदाबाद में AQI का स्तर 442 और नोएडा में AQI का स्तर 450 के आसपास दर्ज किया गया है। 

दिल्ली तथा आसपास के शहर के प्रदूषण के आंकड़े- 

क्या-क्या हुआ बंद , किसपर लगी पाबंदिंयां-

  1. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए कुछ पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं।   इसके तहत कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन के कार्य पर रोक लगा दी गई है। 
  2. साथ ही ईंट भट्टों को भी बंद करवा दिया गया है।
  3. डीज़ल पर चलने वाली गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
  4.  दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने अगरे दो दिनों तक प्राइमरी स्कूल को बंद करने का भी फैसला किया है। 

स्वास्थ्य पर कैसा पड़ेगा असर- 

  1. प्रदूषण का असर आपके फेफड़ों पर भी पड़ सकता है। इसकी वजह से आपको अस्थमा, कैंसर, ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  2. प्रदूषण के एक स्तर से ज्यादा होने का असर आपके दिल पर भी पड़ सकता है। डॉक्टरों के अनुसार अगर प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक स्तर पर बना रहा तो इससे आपको दिल का दौरा, दिल में सूजन, और हार्ट फेल जैसी समस्याएं भी आ सकती है।
  3. प्रदूषण के कारण आपको पाचन संबंधी समस्याओं से भी दो चार होना पड़ सकता है। साथ ही इसकी वजह से आपका लीवर भी फैटी हो सकता है।  प्रदूषण का स्तर आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। इसकी वजह से आपको झुर्रियां, फोड़े-फुंसी, एलर्जी एग्जिमा जैसी बीमारी हो सकती है। 

Leave Your Comment

 

 

Top