logo

दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया किराया, नई दरें आज से लागू

Delhi Metro increased fares, new rates effective from today

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराये में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नया किराया आज यानी 25 अगस्त से लागू भी कर दिया गया है। डीएमआरसी ने बताया कि किराये में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए भी किराये में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराये में 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

डीएमआरसी की X पोस्ट में क्या लिखा है: 

डीएमआरसी ने अपने x पोस्ट में लिखते हुवे कहा कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल ₹1 से ₹4 तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक)। नए किराया स्लैब 25 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे।

Leave Your Comment

 

 

Top