logo

दिल्ली बजट-2023: 78,800 करोड़ के बजट की सौगात, पिछले बार से 8.69 फ़ीसदी है अधिक

Delhi Budget-2023: 8.69% more gift of 78,800 crore budget than last time

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बुधवार को सुबह 11 बजे केंद्र शासित प्रदेश का बजट पेश किया । गहलोत पहली बार बजट पेश करने जा रहे हैं। गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा कि  मुझे ज्यादा खुशी होती अगर ये बजट पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेश करते। वे मेरे बड़े के समान ही नहीं मेरे बड़े भाई हैं। जब राम वनवास गए थे और उनके खड़ाऊ को सिंहासन पर रख के भरत ने काम किया। उसी भावना के साथ मैं ये बजट पेश कर रहा हूं। कैलाश गहलोत ने कहा कि 2022-23 में 76,800 करोड़ रुपये की तुलना में रिवाइज्ड एस्टिमेट 72,500 करोड़ रुपये रहा।  2023-24 के लिए मैं 78,800 करोड़ का बजट प्रस्तुत कर रहा हूं। यह पिछले साल कि तुलना मेंम है। इसमें 56,983 करोड़ का रेवेन्यू एक्सपेंडिचर है और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 21,817 करोड़ रुपये हैं इस बार के बजट में दिल्ली सरकार द्वारा मुख्य रुप से साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली, के साथ दिल्ली के लिए  स्वच्छता के लिए नौ योजनाएं, मोहल्ला बस सेवा का एलान किया। इस बार के बजट में गहलोत  की कुछ खास बातें -

1- कैलाश गहलोत ने कहा, 2015 में जो बजट था, वो आज काफी बढ़ गया है। 2014-15 के मुकाबले में बजट 2.5 गुना से अधिक पहुंच गया है। केंद्र ने जीएसटी के पूल से जो 325 करोड़ को मिल रहे थे वो भी केंद्र ने शून्य कर दिया है। 

2- कैलाश गहलोत ने पेश किया साफ-सुथरी दिल्ली का प्लान। जिसकी कुछ बिंदू इस प्रकार है- 

  • 2 मल्टीलेवल बस डिपो और 9 बस डिपो का निर्माण
  • यमुना सफाई का एक्शन प्लान
  • दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए एक्शन प्लान
  • दिल्ली की सभी पीडब्ल्यूडी की सड़कें होंगी दुरुस्त
  • दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 26 नए फ्लाईओवर, पुल आदि का निर्माण
  • 3 डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण
  • दिल्ली के 57 मौजूदा बस डिपो का इलेक्ट्रिफिकेशन 

3- गहलोत ने कहा कि  राजस्व घाटा 12 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है। जीएसटी न मिलने से और रेवेन्यू कम मिलने से दिल्ली के विकास कार्यों में कमी आ सकती है।

4- तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बनेंगे। 

5- दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए सरकार एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करेगी। दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण और अपग्रेडेशन की यह योजना 10 साल की है।

6- मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी- लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्लान मेट्रो और बसों को जोड़ेगी। मोहल्ला बस योजना शुरू होगी। छोटी सड़कों और गलियों में यह बस चलेंगी। यह बसें भी छोटी ही होंगी। कैलाश गहलोत ने 3,500 करोड़ का प्रस्ताव दिल्ली की बस योजनाओं के लिए किया।

7- सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। 

8- हर घर को सीवर से जोड़ा जाएगा। दिल्ली के हर को सीवर से जोड़ने का अभियान है। घरों को सीवर सुविधा मुफ्त दी जाएगी।

9- मल्टीलेवल बस डिपो बनेंगे। 

Leave Your Comment

 

 

Top