भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने एक बार फिर से डर की स्थिति पैदा कर दी है। भारत में कोविड टेस्ट के बाद रोज ही इन आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को देखें तो देशभर में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली है। 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, इन 11 मौतों में से तीन मरीज की मौत महाराष्ट्र में गई है जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है।

आंकड़ों के अनुसार-
पिछले 2 हफ्तों में कोविड मामलों मेें उछाल एक बार फिर से समस्या का कारण बनी हुई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकारों द्वार पूरी तरह से एहतियात बरतने को कहा गया है। संक्रमित लोगों को फेस मास्क की सलाह दी गई है। बता दें कि सरकार ने जीनोम टेस्टिंग पर टेस्टिंग तेज कर दी है
Leave Your Comment