logo

Covid-19: 24 घंटों में देश मेें मिले कुल 7633 नए मामले

Covid-19: Total 7633 new cases found in the country in 24 hours

लगातार बढ़ रहे देश में कोरोना के मामले में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7633 नए मामले सामने आए। जो कि पिछले कुछ दिनों के कोविड के सकारात्मक केस के तुलना में काफी कम हैं। यह संख्या लगभग 2000 से अधिक कम देखने को मिली है। जो एक प्रकार से देश के लिए राहत की खबर है। बता दें कि  बीते दिन यानी की रविवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले और शनिवार को करीबन 11 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज हल्की कमी आई है। लगातार पीछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में काफी भारी उछाल देखने को मिला है।  जबकि पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी।  नतीजतन कई राज्यों में फिर से एहतियात के तौर पर मास्क की वापसी हो गई। जिसमें प्रमुख रुप से महाराष्ट्र सामिल है। 

क्या है स्थिति: 

  • - कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी है।
  •  - साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.04 तक पहुंच चुका है।
  • - भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 61,233 है।
  • - ठीक होने की दर 98.68% फीसदी है। 
  • - पिछले 24 घंटों में 6,702 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 तक पहुंच गई। 
  • -  बीते 24 घंटों में कोरोना की 749 डोज दी गई।
  • - जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,11,029  टेस्ट किए गए। 

Leave Your Comment

 

 

Top