लगातार बढ़ रहे देश में कोरोना के मामले में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7633 नए मामले सामने आए। जो कि पिछले कुछ दिनों के कोविड के सकारात्मक केस के तुलना में काफी कम हैं। यह संख्या लगभग 2000 से अधिक कम देखने को मिली है। जो एक प्रकार से देश के लिए राहत की खबर है। बता दें कि बीते दिन यानी की रविवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,093 नए मामले और शनिवार को करीबन 11 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के मामलों में आज हल्की कमी आई है। लगातार पीछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले में काफी भारी उछाल देखने को मिला है। जबकि पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते हुए मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी। नतीजतन कई राज्यों में फिर से एहतियात के तौर पर मास्क की वापसी हो गई। जिसमें प्रमुख रुप से महाराष्ट्र सामिल है।

Leave Your Comment