logo

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन की दी बधाई, जानें सपा सुप्रीमो ने जवाब में क्या कहा

CM Yogi Adityanath congratulated SP supremo Akhilesh Yadav on his birthday, know what the SP supremo said in response

नई दिल्ली: मंगलवार, 1 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी।  अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर उन्हें बधाई दी। योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!’ इस बधाई संदेश का जवाब देते हुए अखिलेश ने भी नरमी भरे अंदाज में लिखा, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।’ इस छोटे से संवाद ने एक बार फिर दोनों नेताओं के सियासी रिश्तों को चर्चा का विषय बना दिया। 

बता दें कि बीते कुछ समय से दोनों ही नेताओं के बीच तनाव भरा संबंध देखने को मिला है। सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच सियासी रिश्ते हमेशा से ही जटिल रहे हैं। दोनों नेताओं की विचारधाराएं और उनकी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी के लिए जानी जाती हैं। योगी जहां हिंदुत्व और कानून-व्यवस्था को अपनी नीति का केंद्र बनाते हैं, वहीं अखिलेश सामाजिक न्याय और PDA के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी ने सत्ता संभाली, जबकि अखिलेश को विपक्ष में बैठना पड़ा। इसके बाद से दोनों के बीच कई मौकों पर तल्खी देखी गई। अखिलेश ने योगी सरकार पर स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर निशाना साधा, तो योगी ने भी सपा शासन को भ्रष्टाचार और अराजकता का दौर करार दिया।

Leave Your Comment

 

 

Top