logo

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राहुल गाँधी से पूछे सवाल

CM Yogi Adityanath asks questions to Rahul Gandhi & Indian National Congress

नई दिल्ली- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के चलते सभी दलो में गरमागर्मी बढ़ गयी है कांग्रेस इस बार जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव  है।  राहुल गाँधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों जम्मू कष्मीर का दौरा भी किया।  कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना उनके चुनाव अभियानों की प्राथमिकता बताई इस पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर निशाना साधा है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी से सवाल पूछे हैं। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेन्स के बीच हुए गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस अनुच्छेद-370 और 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की NC की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने का समर्थन करती है?

Leave Your Comment

 

 

Top