logo

सीएम हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, कथित जमीन घोटाला मामले में जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED

CM Hemant Soren's troubles increase, ED reaches Supreme Court against bail in alleged land scam case

नई दिल्ली: झारखंड में बीते कुछ दिनों में कई बड़े सियासी बदलाव देखने को मिले हैं। कथित जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसके ठीक बाद राज्य के सीएम चंपई सोरेन ने इस्तीफा दे दिया और हेमंत सोरेन ने एक बार फिर से नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।  बता दें कि कथित जमीन घोटाले मामले में एक बार फिर से ईडी ने हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ जांच एजेंसी ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुच गई है।

ED पहुंची सुप्रीम कोर्ट-

बता दें कि फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  के खिलाफ जमीन घोटाले के मामले में हाई कोर्ट से मिली जमानत का मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कड़ा कदम उठाया है। झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ जांच एजेंसी ईडी सुप्रीम कोर्ट पहुच गई है। ईडी ने हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में हाई कोर्ट बड़ी राहत मिली है।

जीता था विश्वास मत-

बीते दिनों हेमंत सोरेन ने राज्य की विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उनके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 45 वोट मिले। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने बहुमत के साथ विश्वास प्रस्ताव जीत लिया। आपको बता दें कि  झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान में 76 विधायक हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top