logo

राजभवन में राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने जाएंगे सीएम एकनाथ शिंदे

CM Eknath Shinde will go to Raj Bhavan to submit his resignation to the Governor

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच आज सीएम एकनाथ शिंदे साढ़े दस से 11 बजे तक राज भवन जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम एकनाथ शिंदे आज राज्यपाल को मिलकर इस्तीफा देंगे। हालांकि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर अभी भी नाम का फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल अगले सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

सीएम का नाम तय नहीं

फिलहाल, महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर मुंबई से दिल्ली तक हलचल तेज है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सोमवार को दिल्ली पहुंचे और यहां बैठक हुई। इस बीच बावनकुले ने कहा कि, हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक आयेंगे तब पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। अभी हमें बड़ी जीत मिली है और हम सरकार बनाने में कोई जल्दबाजीं नहीं करेंगे, आराम से सब होगा। मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारे सहयोगी दलों के नेता और बीजेपी के नेता मिलकर तय करेंगे। 

आखिरी दिन आज

बता दें कि महाराष्ट्र के वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज सीएम एकनाथ शिंदे आज इस्तीफा देने जा रहे हैं। इससे पहले सीएम पद का नाम तय और शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक इसपर स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर गठबंधन को जीत मिली है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की राय है कि बिना किसी जल्दबाजी के सरकार बनाएंगे और उचित फैसला लिया जाएगा।

Leave Your Comment

 

 

Top