logo

Chhattisgarh Assembly Election Update 2023: मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक जवान घायल

Chhattisgarh Assembly Election Update 2023: Naxalites did IED blast during voting, one CRPF soldier injured

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले चुनाव में आज यानी कि 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए  वोटिंग  सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। यह शाम को 5 बजे तक चलेगी। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 90 में से राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव समेत चार अन्य जिलों की 20 सीटों पर मतदान अलग-अलग समय पर हो रहा है। 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे तो वहीं बाकी की 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस बीच शुरुआती दौर में ही छत्तीसगढ़ में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है, जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है।

चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में ब्लास्ट- 

छत्तीसगढ़ में हो रहे मतदान के बीच सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस धमाके में चुनावी ड्यूटी पर तैनात  सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है। 

कितने उम्मीदवारों का होगा भाग्य का फैसला-

पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 वोटर्स 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, बीजेपी की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top