logo

CAA को लागू करने का केंद्र सरकार का कदम स्तुति योग्य: बीजेपी

Central government's move to implement CAA deserves praise: BJP

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: सोमवार, 11 मार्च की शाम भारत में नागरिकता संसोधन अधिनियम लागू कर दिया गया साथ ही उसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं  ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लागू करने के कदम के लिए केंद्र की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना वादा निभाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, सरकार उसे पूरा करती है। आज Citizenship (Amendment) Rules, 2024 का नोटिफिकेशन जारी होते ही यह क़ानून लागू हो गया है। इस क़ानून के लागू होने से पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यक समुदायों जैसे हिंदू, बौद्ध सिख, ईसाई, जैन और पारसी समुदाय के लिए भारत की नागरिकता हासिल करने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इस मानवीय निर्णय के लिए मैं पुनः प्रधानमन्त्रीजी और गृहमंत्रीजी को धन्यवाद देता हूँ।

उन्होंने इस "मानवीय" फैसले के लिए मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "11 मार्च 2024: एक ऐतिहासिक दिन जब सीएए मोदी की गारंटी के साथ एक वास्तविकता बन गया." भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि सरकार ने अपनी 'गारंटी' पूरी की है. उन्होंने इस "ऐतिहासिक" फैसले के लिए मोदी और शाह की सराहना की।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने केंद्र द्वारा सीएए के नियमों को अधिसूचित करने का स्वागत किया और कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर "प्रताड़ित" शरणार्थियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Leave Your Comment

 

 

Top