Writer- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: देश में जब जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर हलचल तेज़ है, तब 6 राज्यों की कुल 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी घोषित किए जा रहे हैं. शुक्रवार को सभी सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है, इनमें सबसे अहम सीट उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा है जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं। क्योंकि यहां सीधी लड़ाई एनडीए और INDIA गठबंधन के बीच है।
उत्तर प्रदेश के घोसी समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी शुक्रवार को आएंगे। इसके लिए वोटों की गिनती सुबह से ही जारी है। इस उपचुनाव को एक तरह से 'भारत' और एनडीए के बीच पहला मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में यह परिणाम भारत और एनडीए गठबंधन की परीक्षा होगी। इन चुनावों से ठीक पहले विपक्ष ने भारत के नाम से एक नया गठबंधन बनाया।
चुनाव आयोग ने इस बीच बताया कि त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले की धनपुर, बॉक्सनगर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। झारखंड के गिरिडीह जिले की डुमरी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की उम्मीदवार बेबी देवी अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) की यशोदा देवी से 1,341 वोटों से आगे चल रही हैं। दो राउंड की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी को 7314 वोट मिले हैं, जबकि आजसू प्रत्याशी को 5973 वोट मिले हैं. झामुमो विपक्षी गठबंधन भारत का हिस्सा है, जबकि आजसू भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है।
घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी आगे निकल गई है. छठे राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह बीजेपी के दारा सिंह चौहान से भारी अंतर से आगे चल रहे हैं. छठे राउंड तक सपा के सुधाकर सिंह को 22785 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 14228 वोट मिले हैं. सपा के सुधाकर सिंह 8557 वोटों से आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा बॉक्सनगर से बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं। मुस्लिम बहुल बॉक्सनगर में बीजेपी के तफज्जल हुसैन का मुकाबला सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन से है। यह सीट लेफ्ट पार्टी का गढ़ मानी जाती है।
उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। डुमरी में फिलहाल गिनती जारी है, वहीं पुथुपल्ली में कांग्रेस के चांडी ओमान आगे हैं। त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट पर बीजेपी के तफज्जल हुसैन आगे हैं। वहीं घोसी सीट पर सपा के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं, बागेश्वर में बीजेपी आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी और त्रिपुरा की धनपुर सीट पर मतगणना जारी है।
Leave Your Comment