नई दिल्ली: शनिवार, 17 मई को मुंबई एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को यह धमकी मुंबई एयरपोर्ट पुलिस के ईमेल आईडी पर मेल के जरिए भेजी गई है। ईमेल में दावा किया गया है कि ताजमहल पैलेस होटल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा। बता दें कि मेल मिलने के बाद से ही दोनों ही जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सभी की ठीक तरीके से जांच की जा रही है।
मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को "अन्यायपूर्ण तरीके से फांसी दिए जाने" का हवाला देते हुए यह धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मेल भेजने वाले आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।
Leave Your Comment