logo

2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्में

blockbuster movies of 2024

वर्ष 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई बेहतरीन फिल्मों का बोलबाला रहा। कई सुपरहिट फिल्मों ने अपना जलवा बिखेरा तो वहीं कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं। अब ऐसे में साल 2024 भी फिल्मों के मामले में काफी खास रहा है। कई ऐसी फिल्मों का जमावड़ा इस पूरे साल हुआ जिसने लगभग सभी वर्ग के दर्शकों को काफी आकर्षित किया। खास बात यह रही कि इन फिल्मों ने दर्शकों को इंटरटेन तो किया ही साथ ही बेहतरीन कलेक्शन भी किया और लागत से कहीं ज्यादा कमाई की। इस साल बड़े पर्दे पर जिन टॉप फिल्मों का दबदबा रहा है उस सूची में कई बड़े सितारों का नाम शुमार है। विगत कई सालों से भारत में फिल्में बड़े पैमाने पर फ्लॉप हो रही थी। लागत का मूल्य भी कमाने में असमर्थ हो रही थी। जिसका कारण स्क्रीन प्ले औऱ कहानी को माना जा रहा था। अब ऐसे में एक बार फिर से फिल्मों ने जादुई मोड़ लिया है और लगातार हिट का दौर जारी है।

साल 2023 में कुल 5 फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं। तो वहीं कई ऐसी फिल्में थी जिन्होंने खूब नाम कमाया और सुपर हिट साबित हुईं। वर्ष 2024 भी भारतीय सिनेमा के लिए सुनहरा साल रहा है। साल 2024 में ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, राजकुमार राव, जुनियर NTR और श्रद्धा कपूर की फिल्में रिलीज हुई हैं। मौजूदा साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जिसने पहले ही दिन 294 करोड़ की कमाई की। एडवांस बुकिंग में भी पुष्पा ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। आइये जानते हैं वो फिल्में कौन सी हैं जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरा औऱ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की—


स्त्री 2

साल 2024 में बॉक्स ऑफिस और दर्शकों पर सबसे ज्यादा असर छोड़ने वाली बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 रही।  श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।

 भाषा- हिंदी

बजट-100 करोड़ रु.

 घरेलू बॉक्स

ऑफिस-605.8 करोड़ रु.

 वर्ल्ड वाइड ग्रॉस- 858.4

करोड़ रु.

 वर्डिक्ट- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

 

भूल भुलैया 3

सिंघम अगेन के साथ-साथ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी रिलीज हुई थी।  बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन को बहुत पीछे छोड़ दिया है।  कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 421.02 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

भाषा- हिंदीबजट-

150 करोड़ रु.

घरेलू बॉक्स ऑफिस-281.40 करोड़ रु.

वर्ल्ड वाइड ग्रॉस-

421.02 करोड़ रु.

ओवरसीज-

89.18 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- (रनिंग इन सिनेमा)

 

कल्कि 2898 एडी
साल 2024 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, विजय देवरकोंडा, एस.एस राजमौली, दुलकर सलमान और दिशा पटानी को देखा गया था। फिल्म ने देश के साथ ही विश्व स्तर पर भी काफई कमाई की।

भाषा- तेलुगू

बजट-550 करोड़ रु

वर्ल्ड वाइड ग्रॉस- 1052.5 करोड़ रुपये

ओवरसीज- 532.4 करोड़ रुपये

प्री-रिलीज बिजनेस-380 करोड़ रुपये

वर्डिक्ट- ब्लॉकबस्टर

 

फाइटर

वहीं, इंडियन सिनेमा की पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार पर्दे पर देखने को मिली थी. फिल्म फाइटर को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। फाइटर ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं।

भाषा- हिंदी

बजट-225 करोड़ रु.

वर्ल्ड वाइड ग्रॉस- 344.46 करोड़ रु.

ओवरसीज- 99.76 करोड़ रुपये

घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट- 205.55

करोड़ रु.

वर्डिक्ट- हीट

 

सिंघम अगेन
वहीं, मौजूदा साल की दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है और मोटा पैसा कमा रही है। सिंघम अगेन अब तक 386.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है।  रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ को देखा जा रहा है। फिल्म में सलमान खान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे वाला कैमियो भी है।

भाषा- हिंदी

बजट-300 करोड़ रु.

घरेलू बॉक्स ऑफिस-265.35 करोड़ रु.

वर्ल्ड वाइड

ग्रॉस-386.1 करोड़ रु.

ओवरसीज- 73.19 करोड़ रु.

प्री-सेल्स बिजनेस

वर्डिक्ट- (रनिंग इन सिनेमा)

 

देवरा पार्ट 1
साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 भी शामिल है। सिवा कोरा ताला के निर्देशन में बनी फिल्म देवरा से जाह्नवी कपूर ने टॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में सैफ अली खान तो बतौर विलेन नजर आए थे। इंडियन सिनेमा की ऑस्कर विनर फिल्म आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर को फिल्म देवरा में देखा गया था। जूनियर एनटीआर के फैंस को फिल्म पसंद आई और कलेक्शन की बात करें तो..

भाषा- तेलुगू

बजट-250 करोड़ रु

वर्ल्ड वाइड ग्रॉस-443.8 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर- 244.3 करोड़ रु.

प्री-सेल्स बिजनेस- 180 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- सुपरहिट

 

हनु-मैन
साल 2024 की मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई साउथ सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस हिला डाला था। किसी को यकीन भी नहीं था कि साउथ एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी। बता दें, हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

भाषा- तेलुगू

बजट- 40 करोड़ रु.

वर्ल्ड वाइड ग्रॉस- 350 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर - 156.7 करोड़ रु.

प्री-रिलीज बिजनेस- 30 करोड़ रु.

वर्डिक्ट- ब्लॉकबस्टर

 

द गोट
वहीं, एक्टिंग से संन्यास ले चुके साउथ सुपरस्टार थलापति विजय के करियर की सेकेंड लास्ट फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है।

 भाषा- तमिल

बजट-350 करोड़ रु.

वर्ल्ड वाइड ग्रॉस- 460.3 करोड़ रु.

वर्ल्डवाइड शेयर- 223.6 करोड़ रु.

प्री-रिलीज बिजनेस 185 करोड़ रु.

वर्डिक्ट-हिट

 

पुष्पा 2 हो सकती है ब्लॉकबस्टर

पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में 1 मिलियन टिकट सेल कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं, पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में 70 करोड़ रुपये कमा लिए थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें, अगर ऐसा हुआ तो पुष्पा 2 की कमाई की आंधी को फिर कोई नहीं रोक पाएगा और फिर पुष्पा 2 अपने लाइफटाइम कलेक्शन से कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी धराशायी कर सकती है।

हम सभी यह जानते हैं कि फिल्म मनोरंजन का एक ऐसा साधन होता है जो कि किसी भी वर्ग हो या फिर किस भी उम्र के लोग को सुख और शांति का अनुभव कराता है। फिल्म एक प्रोडक्ट के समान होता है, जैसी जिसकी इक्षा होती है वह उस हिसाब से इसकी आवश्यकता को पूरा करता है। ओटीटी के आ जाने से सिनेमाघरों का क्रेज खत्म होते जा रहा है। अब ऐसे में फिल्म जगत से यही कयास लगाई जा रही है कि श्रोता के मन अनुरूप फिल्मों का निर्माण हो और उसी हिसाब से फिल्म के कहानी का चयन भी। जो कि बड़े पर्दे की तरफ फिर से जनता का रुख आकर्षित कर सके और ऐसा ही कुछ ओटीटी के बढ़ते रुचि के बीच फिल्म जगत की ओर से किया जा रहा है जिससे लोग बड़े पैमाने पर एक बार फिर से सिनेमाघरों में फिल्में देखने जाएं।






सात्विक उपाध्याय

Leave Your Comment

 

 

Top