logo

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र :जानिए क्या-क्या हैं बड़ी घोषणाएं

BJP releases manifesto for J&K assembly elections

नई दिल्ली - जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिकेंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह आज जम्मू  कश्मीर दौरे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिए है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि धारा 370 हटने से कश्मीर के विकास के रास्ते खुल गए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर के इतिहास में पिछले 10 साल स्वर्णिम अक्षरों में लिखे जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने घोषणापत्र में कई बड़े ऐलान भी किए। बीजेपी की घोषणाओं में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने से लेकर शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना शामिल है।

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र में ये बड़ी घोषणाएं कीं

►श्रीनगर शहर की डल झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे, और जल क्रीड़ा (Water Sports) को बढ़ावा देंगे   

► टेररिस्ट हॉटस्पॉट से राज्य को टूरिस्ट स्पॉट बनाएंगे
►श्रीनगर के टैटू ग्राउंड में मनोरंजन पार्क (Amusement park) बनायेंगे
►डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कठुआ के ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दिया जायेगा
►कश्मीर घाटी में गुलमर्ग और पहलगाम को आधुनिक पर्यटन शहर के रूप में विकसित करेंगे और इसके लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाएंगे
►तवी रिवरफ्रंट का विकास अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर करेंगे
►रणजीत सागर बांध बसोहली (कठुआ) के लिए एक अलग झील विकास प्राधिकरण बना कर पर्यटन को बढ़ावा देंगे
►शिक्षा में सुधार प्रगति शिक्षा योजना के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को DBT के माध्यम से प्रतिवर्ष ₹3000 ट्रेवल अलाउंस देंगे दूरदराज के क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट-लैपटॉप प्रदान करेंगे मौजूदा और ►आगामी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से 1,000 नई सीटें जोड़ेंगे
►ऊधमपुर में फार्मास्यूटिकल पार्क बनेगा

Leave Your Comment

 

 

Top