logo

दिल्ली में बीजेपी नेता की मौत, पार्टी कार्यालय में पंखे से लटका मिला शव

BJP leader dies in Delhi, body found hanging from fan in party office

नई दिल्ली: मंगलवार 4 मार्च को दिल्ली में एक बीजेपी नेता के खुदकुशी का मामला सामने आया है। बीजेपी के पूर्व निगम पार्षद ठाकुर अवधेश सिंह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला कार्यालय यमुना विहार में फांसी लगाकर जान दी। बीजेपी नेता की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि  मंगलवार सुबह करीब 12 बजे एक शख्स कार्यालय पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जाली से झांककर देखा तो पंखे से लटककर अवधेश सिंह ने खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

स्थानीय नेताओं से पूछताछ करेगी पुलिस 

बीजेपी नेता की मौत की सूचना मिलते ही तुरंत ही पुलिस की टीम मौके पर आ पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच-पड़ताल की। बीजेपी के ऑफिस कार्यालय को सबूत इकट्ठा करने के लिए सील कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय नेताओं से पूछताछ भी करेगी।

Leave Your Comment

 

 

Top