logo

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए 40 धुरंधर नेताओं के नामों की घोषणा, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नाम हैं शामिल

BJP announces names of 40 strong leaders for election campaign in Chhattisgarh, many big names including PM Modi, Amit Shah are included

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले ही चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई थी। जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। ऐसे में बीजेपी ने भी चुनाव प्रचार को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। जिसमें पीएम मोदी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी समेत 40 नेताओं को शामिल किया गया है। बीजेपी की छत्तीसगढ़ इकाई ने स्टार प्रचारकों की सूची साझा की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम भी शामिल हैं। राज्य की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होंगे तथा वोटों की गिनती चार जून को होगी।

छत्तीसगढ़ में ये बड़े नेता भी करेंगे चुनाव प्रचार-

सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मुंडा तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी राज्य में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और राज्य के चार मंत्री भी शामिल हैं। राज्य में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह का नाम इस सूची में नहीं है, वह विधानसभा के अध्यक्ष हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और हिमंता विश्वा शर्मा ने पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था। इस चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन सत्ताधारी कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया था और बड़ी जीत दर्ज की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 54 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि कांग्रेस 35 सीटें और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में सफल रही थी। बता दें कि साय सरकार ने पहले की कहा है कि बीजेपी इस बार लोकसभा के सभी 11 सीटें छत्तीसगढ़ में जीतेगी। 

 बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने तीन बार 2004, 2009 और 2014 में 11 में से 10 लोकसभा सीटें जीती थीं।  2019 में बीजेपी ने 11 में से नौ सीटें जीती थीं। जो इस बार 11 जीतने का लक्ष्य रखा गया है। 

Leave Your Comment

 

 

Top