logo

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का महाकुंभ में भव्य स्वागत,वहां उन्होनें परमार्थ निकेतन के पंडाल में गंगा आरती की

Bihar Governor Arif Mohammad Khan received grand welcome at Mahakumbh, where he performed Ganga Aarti in the pandal of Parmarth Niketan

महाकुंभ नगर: प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी।

arif mohammad khan

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया।

महाकुंभ को बताया 'भारत की आध्यात्मिक विरासत'

राज्यपाल ने महाकुंभ की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन की भव्यता और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है।

arif mohammad khan

40 करोड़ श्रद्धालु कर चुके संगम स्नान  

प्रयागराज महाकुम्भ के 26वें दिन संगम में आस्था की डुबकी जारी है। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे। आज से उत्तरप्रदेश संस्कृति एवं पर्यटन  विभाग के तरफ से विद्वतकुंभ का आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बड़े कलाकार शामिल होने वाले हैं तो आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल त्रिवेणी में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल..संगम स्नान के साथ ही बड़े हनुमानजी के दर्शन भी करेंगे।

arif mohammad khan

वहीं, आपको बता दें कि देश-विदेश में महाकुंभ की दिव्यता के बारे में सोशल मीडिया आदि पर देख-सुनकर पाकिस्तान के सनातनी लोग खुद को यहां आने से रोक न सके और सिंध प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था गुरुवार को यहां पहुंचा और संगम में डुबकी लगाई। सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से आए सभी श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave Your Comment

 

 

Top