logo

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के आगमन पर जनसभा को किया संबोधित, लालू-राबड़ी की पूर्व सरकार को खूब सुनाई खरी-खोटी

Bihar CM Nitish Kumar addressed the public meeting on the arrival of PM Modi, criticized the former Lalu-Rabri government

अनिल मिश्र/गया जी 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले जो हमलोगों की सरकार आई 24 नवंबर 2005 को, उसके माध्यम से हमने काम करना शुरू किया। उसके पहले जो सरकार थी (लालू राबड़ी की) उसमें कोई काम नहीं किया गया। अब तो सब जगह कानून का राज है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सबमें विकास हो रहा। हमने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ा कर एक करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा पहुंचाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यहां आना खुशी की बात, हम आपको बताना चाहते हैं कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं। पहले वाले लोग (लालू-राबड़ी) ठीक काम नहीं करते थे। अब गया जी में फल्गु नदी में सीता सेतु का निर्माण कराया गया है। बोधगया में विशिष्ट अतिथिगृह बनवाया गया है। हम कई चीजों को लिखवा रहे थे तो गयाजी, गयाजी लिख रहे थे। इनलोगों की इच्छा थी की गया का नाम गयाजी रखें। आज हमलोगों ने गया का नाम सब दिन के लिए गयाजी हो गया।

Leave Your Comment

 

 

Top