वैसे तो रेलवे स्टेशनों से हमेशा अजीबो गरीब खबर आती रहती है। लेकिन रविवार 19 मार्च को सुबह 10 बजे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से एक ऐसी खबर आ रही है के एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों के बजाय अश्लील क्लिप चली, जो करीब 3 मिनट तक चलती रही। इस बीच कई यात्रियों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। बता दें कि बिहार के पटना रेलवे स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर एक पॉर्न क्लिप चलने का मामला सामने आया है। इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है।
रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफार्म पर विज्ञापनों के बजाय अश्लील क्लिप चली, जो करीब 3 मिनट तक चलती रही। इस बीच कई यात्रियों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और तेजी से उसे शेयर करने लगे जिसको लेकर प्लेटफार्म इंचार्ज और प्लेटफार्म विज्ञापन इंचार्ज पर कार्यवाई भी की जा रही है। लगातार कुछ समय तक पटना जंक्सन प्लेटफार्म पर चलते रहे वीडियो पर उपस्थित जनता ने हो हल्ला किया। बता दें कि प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने विरोध किया और अधिकारियों से शिकायत की। रेलवे सुरक्षा बल ने हस्तक्षेप किया और फुटेज को रोक दिया, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। विजुअल वायरल हो गए और यूजर्स ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ रेल मंत्रालय को भी टैग कर दिया। इस घटना को लेकर यूजर्स ने काफी हंगामा किया। यूजर्स का कहना है कि इस प्रकार के अश्लिल कंटेंट का पब्लिक प्लेस पर प्रदर्शित करना अपमानजनक है साथ ही समाज औऱ बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा।
इस बात पर विवादित पोस्ट करते हुए कुनाल शुक्ला ने लिखा कि देश में चल रहे अमृतकाल में आनंद और मज़ा इस प्रकार हतप्रद करते हुए दिया जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन में अचानक पोर्न फिल्म दिखाई जाने लगी।क्योंकि फलाना है तो मुमकिन है। जिसके बाद से उनके खिलाफ बीजेपी सरकार के कई मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है।
देश में चल रहे अमृतकाल में आनंद और मज़ा इस प्रकार हतप्रद करते हुए दिया जा रहा है कि पटना रेलवे स्टेशन में अचानक पोर्न फिल्म दिखाई जाने लगी।क्योंकि फलाना है तो मुमकिन है। #Patna #Bihar pic.twitter.com/pO0Suy4PmD
— Kunal Shukla (@kunal492001) March 20, 2023
नामक एक एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो स्क्रीन पर विज्ञापन और सूचना चलाने के लिए जिम्मेदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी को रेलवे ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है। इधर, पटना जंक्शन के संबंधित अधिकारियों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी के जरिए तुरंत ही इस वीडियो को रुकवाया। तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन कर इस संबंध में जानकारी ली गई। फिर RPF ने ही दानापुर रेल डिवीजन के अफसरों को इस मामले की सूचना दी। साथ ही संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एक्शन का फैसला लिया गया। इसके ऑपरेटर और संबंधित स्टाफ के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।
Leave Your Comment