logo

20 दिसम्बर,बुधवार की देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें

Big news related to the country and states of Wednesday, December 20

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: 20 दिसम्बर,बुधवार की देश राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: PM कैंडिडेट के लिए खड़गे के नाम का प्रस्ताव; अब तक 141 सांसद सस्पेंड; स्टार्क IPL में रिकॉर्ड ₹24.75 करोड़ में बिके


पीएम मोदी ने लोगों से मांगा सरकार और सांसदों का रिपोर्ट कार्ड, पूछा- चुनाव में कौन से मुद्दे अहम


 हमारा लक्ष्य तकनीक के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का हो, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में बोले पीएम


'मल्लिकार्जुन खरगे हों इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा', ममता बनर्जी ने रखा प्रस्ताव, सीएम केजरीवाल ने किया समर्थन


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने सभी को चौंकाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे के लिए पेश किया. दिलचस्प बात ये रही कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया


हालांकि खरगे ने अपने इरादे साफ कर दिए और कहा कि पीएम कौन बनेगा, ये बाद में फैसला हो जाएगा. सूत्रों ने बताया कि गठबंधन इंडिया जनवरी के दूसरे हफ्ते में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला ले सकता है. कई दलों ने दिसंबर में ही सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लेने की बात कही


संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का षड्यंत्र आरोपितों ने छह वाट्सएप ग्रुप के जरिये रचा था। मैसूर में पहली मुलाकात, नागौर के कुचामन में जलाया फोन; साजिश में बड़े नाम शामिल! खुले कई राज


पीएम चेहरा, सीट शेयरिंग, EVM और आगे का प्लान...इंडिया गठबंधन की बैठक में बात हुई? BJP ने कसा तंज


पहली बार नहीं सांसदों का निलंबन, संख्या हो सकती है कुछ ज्यादा पर सत्तापक्ष और विपक्ष में चलता रहा है यह शह-मात का खेल


TMC सांसद ने राहुल के सामने उपराष्ट्रपति की नकल उतारी, धनखड़ बोले- मेरा अपमान किया; जाट एसोसिएशन बोला- लोकसभा चुनाव में हिसाब लेंगे


राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की कार का एक्सीडेंट, नाले में घुसा कार का पिछला पहिया, मुख्यमंत्री सुरक्षित, फिर दुसरी कार में हुए रवाना


चौथी बार दाऊद के मरने की खबर, फिर निकली गलत, पाकिस्तान में 5 लेयर सिक्योरिटी में अंडरवर्ल्ड डॉन, जहर देने की बात अफवाह


श्रीराम के लिए मिथिला का पाग-पान और मखाने अयोध्या जाएगा, पटना से महावीर मंदिर पाहुन भेजेगा उपहार; 15 जनवरी से एक महीने तक चलेगी राम-रसोई


तमिलनाडु में भीषण बारिश से तबाही, 10 लोगों की मौत;17 हजार लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर


दूसरे वनडे में भारत की हार, दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से मारी बाज़ी; टोनी डी जॉर्जी रहे जीत के हीरो


डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित; कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, 2024 का चुनाव नहीं लड़ सकेंगे


Leave Your Comment

 

 

Top