logo

निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान, 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव

Big announcement by Election Commission, by-elections will be held on 13 assembly seats of 7 states on July 10

नई दिल्ली: सोमवार, 10 जून को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन 13 राज्यों में चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

14 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन- 

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनका नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। 10 जुलाई को होने वाले चुनाव में बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 

7 राज्यों की विधानसभा सीटों के नाम की सूची- 

1- पश्चिम बंगाल की चार सीट -

  • मानिकतला
  • राणाघाट साउथ
  • बागदा
  • रायगंज

2-  बिहार की 1 सीट - 

  • रुपौली

3- तमिलनाडु की 1 विधानसभा सीट

  • विक्रावंदी

4- हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें

  • देहरा
  • हमीरपुर
  • नालागढ़

5- उत्तराखंड की 2 सीटें

  • बद्रीनाथ 
  • मंगलौर 

6- पंजाब की 1 सीट

  • जालंधर वेस्ट

7- मध्य प्रदेश की 1 सीट 

 

Leave Your Comment

 

 

Top