नई दिल्ली: सोमवार, 10 जून को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 7 राज्यों के 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इन 13 राज्यों में चुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतगणना 13 जुलाई को होगी। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
14 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन-
चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर जिन सीटों पर चुनाव होंगे उनका नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है। 10 जुलाई को होने वाले चुनाव में बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
7 राज्यों की विधानसभा सीटों के नाम की सूची-
1- पश्चिम बंगाल की चार सीट -
2- बिहार की 1 सीट -
3- तमिलनाडु की 1 विधानसभा सीट
4- हिमाचल प्रदेश की 3 सीटें
5- उत्तराखंड की 2 सीटें
6- पंजाब की 1 सीट
7- मध्य प्रदेश की 1 सीट
Leave Your Comment