logo

मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री पद के लिए दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा आज जयपुर में लेंगे शपथ

Bhajanlal Sharma for the post of Chief Minister and Diya Kumari, Premchand Bairwa for the post of Deputy Chief Minister will take oath today in Jaipur

जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे।


WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: राजस्थान के नवचयनित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार  यानी 15 दिसंबर को  राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जयुपर में किया गया है।  बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने  भजनलाल को सीएम पद के लिए चुनने के  साथ-साथ दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को विधायक दल की बैठक में उप मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में शर्मा के साथ ही ये दोनों नेता भी शपथ लेंगे। राजस्थान के  राज्यपाल कलराज मिश्र इन तीनों को शपथ दिलाएंगे।

12 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

जयपुर में लगाए गए झंडे और पोस्टर

बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के लिए केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं और कई राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजे गए हैं। समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं।

बता दें कि राजस्थान में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है।  करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा। 

Leave Your Comment

 

 

Top