WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: मंगलवार, 9 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में एक पुलिस कैंप पर हमले के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। बता दें कि सोमवार देर रात हुए हमले मेें एक कांस्टेबल घायल हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
क्या है पूरी खबर-
स्थानीय पुलिस ने बताया कि बदमाशों का एक समूह सोमवार देर रात संदेशखाली में शितुलिया इलाके में बाढ़ केंद्र पर स्थित एक अस्थायी पुलिस कैंप में घुस गया। पुलिस अधिकारी ने बताया,“उपद्रवियों ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को रॉड और लाठियों से पीटा, हमले में एक कांस्टेबल घायल हो गया।''
मंगलवार सुबह पुलिस ने हमले में शामिल तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीते दिन ही पश्चिम बंगाल में NIA के टीम पर भी हमला किया गया था।
Leave Your Comment