गलत काम का नतीजा गलत ही होता है.. अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम मोहम्मद को यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में 13 अप्रैल गुरुवार की दोपहर को ढेर कर दिया है। उसे झांसी में एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। असद के साथ ही उमेश पाल हत्याकांड का शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने इस एनकाउंटर की पुष्टि की है। असद काफी समय से फरार चल रहा था। खबर है कि उमेश पाल हत्याकांड में असद निजी तौर पर शामिल था। असद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद पर पांच-पांच लाख का इनाम था। इन दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार भी मिले हैं। असद और गुलाम मोहम्मद को मारने वाली एसटीएफ टीम की अगुवाई डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल कर कर रहे थे।

बता दें कि असद और गुलाम मोहम्मद को झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच परीक्षा डैम इलाके में घेरा गया था। पुलिस को उसके मुखबिरों ने यहीं पर उन दोनों के छिपे होने की खबर दी थी। यूपी एसटीएफ के डीजी अमिताभ यश ने बताया कि यूपी एसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों मारे गए। इस मुठभेड़ में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें 2 डिप्टी एसपी और 2 इंस्पेक्टर भी शामिल थे। घटनास्थल से 2 विदेश पिस्टल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान 40 राउंड फायर हुए हैं। अतीक अहमद के जेल जाने के बाद असद ही उसके गैंग का संचालन कर रहा था।
खास बात ये है कि शायद अतीक अहमद को एहसास हो गया था कि असद की जान पर खतरा है। उसने बुधवार यानी 12 अप्रैल को बयान दिया था। कि उसकी माफियागीरी खत्म हो चुकी है और उसके परिवार को बख्श दिया जाना चाहिए। लेकिन दूसरों पर किया गया जुल्म लौटकर जरुर आता है। आज अतीक का एक बेटा मारा गया है। उसकी बीवी शाइस्ता फरार है,भाई अशरफ जेल में है, बहन आयशा पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है। यानी यूपी में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने माफिया को मिट्टी में मिला देने की जो सौगंध खाई थी। वह पूरी होती दिख रही है।
घटना से जूड़ी विस्तृत जानकारी उदय इंडिया के डिजिटल हैडल पर जारी कर दिया गया है- लिंंक नीचे है------

असद के एनकाउंटर पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया- यूपी STF को बधाई देता हूं, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!

अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने कहा, 'झूठे एनकाउंटर करके बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। बीजेपी वाले न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो। दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है।'
Leave Your Comment