शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को तब सरेआम गोलियां मारी गई जब उन्हें पुलिस अस्पताल ले जा रही थी। दोनों के हत्या से ठीक 2 दिन पहले अतीक के बेटे असद को पुलिस इंकाउंटर में मारा गया था। शनिवार को अतीक-अशरफ मर्डर के तीनों आरोपियों को पुलिस ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था। तीनोंं ही आरोपियों ने गोली मारने के बाद जय श्री राम का नारा भी लगाया था। बता दें कि तीनों ही अपराधी मीडिया की आड़ लेकर दाखिल हुए थे। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ के शूटर्स ने पूछताछ में बताया कि वो तीनों लारेंस विश्नोई से बहुत प्रभावित थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बकायदा पूरी प्लानिंग सनी सिंह ने की थी।


क्या है चौकाने वाली बात :
अतीक और अशरफ दोहरे हत्याकांड में कई सवाल उठ रहे हैं। जैसे कि गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले इन आरोपियों ने मर्डर के लिए महंगे विदेशी हथियारों की इस्तेमाल किया। ऐसे में इन्हें इतने महंगे हथियार किसने मुहैया कराए। इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष भी यूपी सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है। 2 दिन इंटरनेट सेवा बंद रखने के बाद एक बार फिर से प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई। हालांकि धारा 144 अगले आदेश तक जारी रहेगी। लेकिन सनी सिंह द्वारा दिए गए बयान के बाद एक बार फिर से लारेंस बिस्नोई चर्चे मेेें आ गया है। जिसने हाल ही में कुछ दिन पहले बॉलीवुड के मसहुर कलाकार सलमान खान को मारने की धमकी दिया था। पुलिस पूरी तरह से इस मामले की जांच में लगी हुई है। की सनी दिए द्वारा दिए गये बयान में और हथियार मुहैय्या कराने में कहीं लारेंस बिस्नोई या उसके किसी सूत्र का तो हांथ नहीं है।
Leave Your Comment