logo

अतीक और अशरफ के साथ अन्य आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया गया

Atiq and Ashpaf along with other accused were convicted by the court

उमेश पाल अपहरण और हत्याकांड मामले में नया अपडेट सामने आया है। करीब दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर अतीक अहमद के साथ अशरफ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंचाया गया। जिसके बाद कोर्ट द्वारा अतीक और अशरफ को दोषी करार दिया गया। बता दें अतीक औऱ अशरफ के साथ अन्य 7 आरोपियों को भी दोषी करार दिया गया है। जिसमें 3 आरोपि को राहत मिली है।  करीब 17 साल बाद इस मामले मेें कोर्ट द्वारा इन सभी को दोषी करार दिया गया है।  उमेश पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में धारा 147/148/149/364A/323/341/342/504/506/34/120 B and 7 Criminal law Amendment Act के तहत मामला दर्ज हुआ था।  

लगातार काफी दिनों से प्रयागराज में अतीक के गुर्गों के सक्रिय रहने को देखते हुए पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक को पहुंचाया गया। बता दें कि पुलिस की करीब चार वैन  समय- समय पर अंदर ले जाई गई। जिसमें सूत्रों के मुताबिक आखरी वैन में अतीक के मौजूद होने की बात कही जा रही है। लगभग 17 साल पुराने केश में अतीक को आज सजा सुनाई जाने वाली है। सजा सुनाने की कार्यवाही के लगभग 31 दिनों पहले ही उमेश पाल  की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद अतीक को गुजरात के जेल से रविवार को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया था । जो कि सोमवार की शाम को एसटीएफ के द्वारा सुरक्षित प्रयाग लाया गया। जिसके बाद आज 28 मार्च को अतीक की पेशी अदालत  में होनी थी।  

Leave Your Comment

 

 

Top