logo

लद्दाख में हुआ एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन का उद्घानट

Asia’s Largest Imaging Telescope Inaugurated In Ladakh.

नई दिल्ली -  भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में सफलता के बड़े आयाम स्थापित कर रहा है लद्दाख  में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन का उद्घानट किया गया है। इस दूरबीन का नाम मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE) है। परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने लद्दाख के हानले में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का उद्घाटन किया। इस दूरबीन को मुंबई स्थित BARC ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) और अन्य भारतीय उद्योग भागीदारों की मदद से बनाया है और इसे स्वदेशी तरीके से बनाया गया है।

एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग दूरबीन 
बता दें  4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह दुनिया  की सबसे ऊंची दूरबीन है । DAE के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने बताया कि 'MACE वेधशाला भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह देश को वैश्विक स्तर पर कॉस्मिक-रे अनुसंधान में सबसे आगे रखती है।' उन्होंने आगे कहा कि, दूरबीन वैज्ञानिकों को उच्च-ऊर्जा गामा किरणों का अध्ययन करने की अनुमति देगी जिससे ब्रह्मांड की सबसे ऊर्जावान घटनाओं की गहरी समझ का मार्ग प्रशस्त होगा। MACE परियोजना न केवल वैज्ञानिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, बल्कि लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास का समर्थन भी करती है।

4 अक्तूबर को हुआ उद्घाटन
 MACE वेधशाला का उद्घाटन परमाणु ऊर्जा विभाग की 70वीं वर्षगांठ समारोह का एक हिस्सा था 4 अक्तूबर को लद्दाख के हनले में डॉ. अजीत कुमार मोहंती ने मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरिमेंट (MACE) वेधशाला का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के बाद उन्होंने उन सभी कोशिशों की प्रशंसा भी की जिस कारण MACE दूरबीन सफल हुई।

Leave Your Comment

 

 

Top