नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज यानी कि सोमवार को आज 11वां दिन है। ऐसे में सरकार आज एटॉमिक एनर्जी बिल पेश कर सकती है। वहीं सत्र के दौरान कॉर्पोरेट बिल और हायर एजुकेशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा होने की संभावना है। बता दें कि एटॉमिक एनर्जी बिल इसलिए अहम है क्योंकि यह न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी का रास्ता खोलेगा बल्कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा और तकनीकी प्रगति के लिए भी अहम कदम होगा। ऐसे में संसद में चर्चा शुरु होते ही पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस की रैली के दौरान हुई नारेबाजी का मुद्दा संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में उठाया और माफी मांगने की मांग करने लगे। जिसको लेकर संसद में हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
वहीं बता दें कि बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। पार्टी की ओर से जारी व्हिप में उन्हें 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।
Leave Your Comment