logo

Allu Arjun को हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, महिला की मौत से जुड़ा था मामला

Allu Arjun gets interim bail from High Court, case was related to woman's death

नई दिल्ली: फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है।  इससे पहले अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। 4 दिसंबर को पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने फिल्म 'पुष्पा 2' के एक्टर अल्लू अर्जुन को आज दोपहर गिरफ्तार किया था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था। 

शाहरुख खान केस का दिया उदाहरण
अल्लू के वकील ने बचाव में शाहरुख की फिल्म रईस केस का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'गुजरात में प्रमोशन के दौरान खान ने भीड़ पर टी-शर्ट फेंकने के बाद मची भगदड़ के बाद गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था।' वकील ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट ने शाहरुख को राहत दी थी। अदालतों ने यह पाया कि ऐसे मामलों में आरोप तभी टिकते हैं, जब मौतें सीधे तौर पर अभिनेता के लापरवाह और गलत कार्यों से जुड़ी हों। सुनवाई में अल्लू अर्जुन के वकील ने दावा किया कि एक्टर की गिरफ्तारी सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए हुई है, जबकि इसकी जरूरत नहीं थी।

भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं
अल्लू अर्जुन ने अपने खिलाफ दर्ज केस को निरस्त करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि थियेटर में भगदड़ के लिए अल्लू अर्जुन किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं हैं। महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक जताया था। साथ ही एक्टर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की और 25 लाख रुपए की मदद करने का वादा भी किया था। उधर, महिला के पति ने केस वापस लेने की इच्छा जताई है।

पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी
हैदराबाद के संध्या थिएटर और पुलिस प्रशासन के बीच अभिनेता अल्लू अर्जुन के आने को लेकर थिएटर प्रबंधन ने दावा किया है कि उन्होंने अभिनेता के आगमन से दो दिन पहले ही पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी। थिएटर प्रबंधन का कहना है कि पुष्पा 2 के प्रचार के दौरान अल्लू अर्जुन के आने की जानकारी उन्होंने लिखित रूप में पुलिस को दी थी। इसके बावजूद, पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

Leave Your Comment

 

 

Top