logo

कोविड के बाद पहली बार खोले गए जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार, सत्ता संभालते ही सीएम माझी ने पूरा किया पहला चुनावी वादा

All four gates of Jagannath temple opened for the first time after Covid, CM Majhi fulfilled his first election promise as soon as he assumed power

नई दिल्ली : गुरुवार, 13 जून को ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोल दिए गए हैं। बुधवार, 12 जून को शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की मौजूदगी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए। अब श्रद्धालु चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।इस दौरान माझी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। चारों द्वारा खोलने और पूजा के दौरान पुरी के सांसद संबित पात्रा, बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे।

बता दें कि  बीजेपी ने जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार को खोलने का चुनावी वादा किया था। बुधवार को शपथ ग्रहण करने के बाद ओडिशा कैबिनेट की बैठक में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वारों को खोलने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। आज सुबह प्रशासन की मौजूदगी में 4 द्वारों को खोल दिया गया। इसके साथ ही माझी सरकार ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा कर दिया है।

कब से बंद थे चारों द्वार-

बीजू जनता दल की सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद कर रखे थे। श्रद्धालु केवल एक द्वार से ही प्रवेश कर सकते थे और सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी। माझी ने कहा कि मंदिर के संरक्षण के लिए मंत्रिमंडल ने 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करने का निर्णय लिया है। बुधवार की रात को ही मुख्यमंत्री माझी पुरी के लिए रवाना हो गए थे। रातभर तीर्थनगरी में गुजारने के बाद आज सुबह उनकी मौजूदगी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए।

Leave Your Comment

 

 

Top