logo

AIR INDIA PLANE CRASH: विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत, प्रशासन ने किया कंफर्म

AIR INDIA PLANE CRASH: All 242 people on board the plane died, administration confirmed

नई दिल्ली: गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की घटना को लेकर दुखी कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के प्लेन में सवार कोई भी शख्स जिंदा नहीं बचा है। अहमदाबाद के कमिश्नर ने जानकारी दी है कि विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन में पायलट और क्रू मेंमबर्स समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे। 

उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ाने भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने रनवे नंबर-23 से उड़ान भरी थी। यह विमान दिसंबर 2013 को एयर इंडिया के बेड़े में शामिल किया गया था। इस विमान का सीरियल नंबर 36279 था। 

 

 

Leave Your Comment

 

 

Top