logo

एयरफोर्स ने जारी किया बयान, कहा- पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को मिसाइल पचोरा और समर ने किया नाकाम

Air Force issued a statement, said- Pakistan's drone and missile attack was foiled by missiles Pachora and Samar

नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद से ही भारत सरकार एक्शन में थी।  7 मई से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से राजस्थान और कश्मीर सहित सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। रात भर राजस्थान, पंजाब, गुजरात और कश्मीर के कई शहरों में ब्लैकआउट रहा। इस बीच पाकिस्तान के हर अटैक का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन और 100 से ज्यादा मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के नाकाम मिसाइल हमलों पर एयरफोर्स ने बयान जारी किया है। एयरफोर्स ने कहा है कि एंटी ड्रोन सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया गया। साथ ही, जमीन से हवा में मार गिराने वाली मिसाइलों पचोरा और समर का इस्तेमाल किया गया। एंटी एयरक्राफ्ट गनों से भी पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में नष्ट किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है, जिसका इंडियन एयरफोर्स और आर्मी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वार्म ड्रोन भेजने का असफल प्रयास किया, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया।पाकिस्तान ने गुरुवार की रात 100 से ज्यादा मिसाइल हमले किए। पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैनिक ठिकानों को निशाना बानकर हमला किया, लेकिन उसकी एक भी मिसाइल काम नहीं आई।

भारतीय सेना ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए वीडियो क्लिप शेयर कर बताया कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इंडियन आार्मी ने काह, "भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।" यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और  पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

Leave Your Comment

 

 

Top