logo

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान के बाद डासना देवी मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

After the controversial statement of Mahant Yeti Narasimhanand Saraswati, heavy police forces  deployed outside Dasna Devi temple.

नई दिल्ली - गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें इलाके में  एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर के साथ  डीसीपी ने कैम्प भी किया है। पुलिस के साथ ही पीएसी की भी भारी तैनाती की गई है।  दरअसल महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की  गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. मुस्लिम धर्मगुरु और विभिन्न मुस्लिम संगठन उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. उधर शुक्रवार रात डसना देवी मंदिर के बाहर सड़क पर लोगों के इकट्ठा होने की बात सामने आई। ,

पुलिस द्वारा इस मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि मंदिर के बाहर सड़क पर कुछ लड़के शोर मचा रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा सड़क से हटा दिया गया. इसके बाद से मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.पुलिस के मुताबिक डासना मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में हालात पूर्ण रूप से सामान्य हैं. मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

बता दें,  डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम में ऐसा बयान दिया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी के चलते गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर की कॉपी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा किया है. शिकायत के अनुसार, 29 सितंबर, 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

Leave Your Comment

 

 

Top