logo

नंबर 10 के बाद अब नंबर 7 की जर्सी रिटायर्ड, बीसीसीआई ने MS Dhoni के सम्मान में लिया बड़ा फैसला

After number 10, now number 7 jersey retired, BCCI took a big decision in honor of MS Dhoni

WRITER- सात्विक उपाध्याय 

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।  धोनी मैदान पर नंबर-7 की जर्सी पहन कर उतरते थे और यह जर्सी धोनी का पर्याय बन गई थी। बता दें कि इससे पहले  क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की नंबर-10 जर्सी को   बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया था। ठीक इसी प्रकार भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को सम्मान देते हुए बोर्ड ने नंबर 7 जर्सी को भी इसी लिस्ट में जोड़ने का निर्णय लिया है। 

धोनी ने आखिरी बार इंग्लैंड के मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की जर्सी नंबर 7 पहनकर मैदान पर कदम रखा था। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह सफेद गेंद प्रारूप में तीनों आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। 

बता दें कि बीसीसीआई द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब कोई अन्य खिलाड़ी 7 नंबर की जर्सी का चयन नहीं कर सकता है। आम तौर पर एक क्रिकेटर को भारत के लिए डेब्यू करने से पहले अपनी पसंदीदा जर्सी नंबर चुनने की स्वतंत्रता दी जाती है। आईसीसी नियमों के अनुसार, उन्हें खिलाड़ी को कोई भी नंबर चुनने की अनुमति है, लेकिन अब भारत में ऐसा नहीं होगा।  

नहीं होगा 7 नंबर जर्सी का चयन- 

बीसीसीआई ने युवा भारतीय खिलाड़ियों को सूचित किया है कि वे अब नंबर 7 जर्सी के लिए अनुरोध नहीं कर सकते हैं। तेंदुलकर का नंबर 10 साल 2017 में लिस्ट से बाहर हो गया था। बीसीसीबाई के अधिकारी ने कहा- युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं लेने के लिए कहा गया है। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top