WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के शामिल न होने की खबरों के बीच बड़ा अपडेट आया है। विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि BJP के दोनों वरिष्ठ नेताओं को न्योता भेजा गया है । VHP के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उन्होंने BJP के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। अगले महीने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है।
आडवाणी और जोशी ने जवाब में कहा है कि वे 22 जनवरी को होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए ‘हर संभव प्रयास’ करेंगे। इससे एक दिन पहले राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे आडवाणी और जोशी के अपने स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों के चलते अगले महीने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है।
Leave Your Comment