logo

1 दिसंबर से 'मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान' शुरू करेगी आम आदमी पार्टी: गोपाल राय

AAP WILL LAUNCH 'MAI BHI KEJRIWAL' SIGNATURE CAMPAIGN FROM DEC 1: GOPAL RAI

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: गुरुवार, 30 नवंबर को आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता तथा लीडर गोपाल राय ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से 1 दिसंबर से दिल्ली के सभी 2600 पोलिंग बूथ पर "मैं भी केजरीवाल" हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी। गोपाल राय ने इस अभियान के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस अभियान  के तहत हमारी टीमें घर-घर जाएंगी और सुझाव मांगेंगी कि गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या करना चाहिए - क्या उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए। गोपाल राय ने कहा, लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और अभियान 20 दिसंबर तक चलेगा।

गोपाल राय ने केंद्र पर साधा निशाना-

इस बीच आप नेता गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आप नेताओं पर भ्रष्टाचार के फर्जी मामले दर्ज किये जा रहे हैं। आगे गोपाल राय ने कहा कि, "जिस तरह से केंद्र सरकार आप सरकार के काम को रोक रही है और हमारी पार्टी को खत्म करने की साजिश रच रही है। फर्जी भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए जा रहे हैं और हमारे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। वे अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं।"  

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि "संवैधानिक ढांचे की रक्षा के लिए राज्य सरकारों द्वारा दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाने की परंपरा सही नहीं है। राज्यपालों और उपराज्यपालों द्वारा किए जा रहे रोजाना के नाटक पर पूर्ण रोक लगनी चाहिए। राज्यपालों को असीमित समय तक विधेयकों को नहीं रोकना चाहिए।" लेकिन केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।'' सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि  ''पिछले 10 साल से दिल्ली बीजेपी की प्रयोगशाला रही है। दिल्ली में जब उपराज्यपाल चुनी हुई सरकार का काम जबरन रोकने लगे, तो मुख्यमंत्री से रोज नोकझोंक होने लगी और फिर कांग्रेस और बीजेपी दोनों हमें उपदेश दीजिए कि आप सरकार चलाना नहीं जानते। लेकिन उसके बाद यही नाटक कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा शासित हर राज्य में दोहराया गया, चाहे वह केरल हो, तमिलनाडु हो, पुडुचेरी हो, पश्चिम बंगाल हो या पंजाब हो हर जगह यही हुआ। 

Leave Your Comment

 

 

Top