logo

"भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त"

नई दिल्ली: मंगलवार, 12 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर के पोकरण में  भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान क्रैश हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक यह पहली बार है जब कोई तेजस विमान क्रैश हुआ है। यह हादसा जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास हुआ है। विमान सीधा मेघवाल छात्रवास में जा गिरा और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया। हालिया जानकारी के मुताबिक किसी भी प्रकार की कोई जान जाने की खबर सामने नहीं आई है। 

बता दें कि वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में मौजूद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। भारतीय वायुसेना का विमान तेजस प्रशिक्षण अभियान के दौरान क्रैश हुआ है। इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।

एयरफोर्स का एक्स हैंडल पर पोस्ट-

एयरफोर्स ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, "भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान आज ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।" 

Leave Your Comment

 

 

Top