उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि किसी सदस्य ने विधानसभा के अंदर पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मैं किसी सदस्य का व्यक्तिगत तौर पर नाम नहीं लूंगा, लेकिन मैंने सीसीटीवी में उन्हें देखा है। वह खुद यहां आकर मुझसे मिल लें। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सदस्यों से भी अपील की है कि वह इस बात को समझें कि सदन सभी का है।
बता दें कि आज सदन में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय ने पान मसाला खाकर वहीं पर अपनी सेवाएं दे दी थीं। मैं आया था तो मैंने उसे साफ भी करवाया है और मैंने वीडियो में उस सदस्य को देख भी लिया है। मैं किसी व्यक्तिगत को अपमानित नहीं करना चाहता, इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मेरा सभी सदस्यों से ये निवेदन है कि किसी भी अपने साथी और ऐसा करते हुए देखें तो वो लोग भी रोक दें।"

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आगे कहा, "मेरी बात को समझिए, ये हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। ये 403 सदस्यों की बराबर की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसको साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम उसको करें ये हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं किसी का भी नाम नहीं लूंगा, लेकिन जिसने भी ये किया है वो स्वयं आकर मुझे कह देंगे कि उन्होंने किया है। वो अपने आप आएंगे तो ठीक है, नहीं तो मैं बुलवा लूंगा।"
#UttarPradesh Assembly Speaker Satish Mahana (@Satishmahanaup) says, "This morning I received information that in this hall of our Vidhan Sabha, some Member has spit after consuming pan masala. So, I came here and got it cleaned. I have seen the MLA in the video. But I do not… pic.twitter.com/iTC9tWDIa9
— Lok Poll (@LokPoll) March 4, 2025
Leave Your Comment