logo

जोशीमठ के औली रोड पर आर्मी कैंप के स्टोर में लगी भीषण आग

A massive fire broke out in the store of the Army camp on Auli Road in Joshimath

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में औली रोड पर एक आर्मी कैंप के अंदर बने स्टोर में भीषण आग लग गई। मौके पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। आग को बुझाने का काम किया जा रहा है। आग किन कारणों से लगी है? इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

सेना के जवान भी आग बुझाने में जुटे

आग लगने की घटना के बाद पूरे कैंप परिसर में अपरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलने लगी। घटना की जानकारी मिलती ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का काम कर रहे हैं।

आसमान में काला धुआं और उठी ऊंची लपटें

आर्मी कैंप में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। ये आग आर्मी कैंप के अंदर बने एक स्टोर में लगी है। स्टोर में रखा सामान जल गया है। आसमान में काला धुआं और ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई दिखाई दीं। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

Leave Your Comment

 

 

Top