logo

बागेश्वर धाम परिसर में हुआ बड़ा हादसा, परिसर में टेंट गिरने और लोहे का एंगल सिर में लगने के कारण एक श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

A major accident took place in the Bageshwar Dham complex, one devotee died and 8 were injured due to the tent falling in the complex and an iron angle hitting his head

नर्ई दिल्ली: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने और लोहे का एंगल सिर में लगने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं, 8 लोग इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम में ये हादसा गुरुवार को सुबह-सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुआ है। जब बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हो रहे थे  सभी घायलों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 

पीड़ित ने क्या बताया?

मीडिया से बात करते हुए एक श्रद्धालु राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के चौरी सिकन्दरपुर, जिला बस्ती के रहने वाले हैं। राजेश के ससुर श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौत हुई है। उन्होंने बताया- "परिवार के 6 लोग बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे। इसी दौरान टेंट गिरा। लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।"

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम परिसर में हुए इस हादसे में राजेश और सौम्या, पारुल, उन्नति समेत 8 घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Leave Your Comment

 

 

Top