logo

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय दल के चयन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, 18-19 जनवरी के बीच हो सकती है टीम की घोषणा

A big update has come regarding the selection of the Indian team in the Champions Trophy 2025, the team may be announced between 18-19 January

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च में महीने में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में हैं। ऐसे में फैंस को टीम इंडिया के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय दल के चयन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हालिया जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया की घोषणा लगभग एक सप्ताह बाद, 18-19 जनवरी के आसपास की जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को पाकिस्तान-यूएई में शुरू होगी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी।

बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए ऐलान की जाने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के ऐलान में देरी होने की संभावना है। क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा था कि आईसीसी के दिशा निर्देशों के आधार पर भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी तक किया जा सकता है, लेकिन अब अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इसमें देरी कर सकती है। वे टीम ऐलान की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं। हालांकि आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले कर दिया जाएगा।

Leave Your Comment

 

 

Top