logo

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव बिजली गिरने से 4 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

8 people including 4 children died due to lightning in Rajnandgaon, Chhattisgarh

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक पान दुकान के पास अहाते में रुके हुए थे। इसी दौरान तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी और वहां मौजूद 4 बच्चे और अन्य लोग उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

बता दें कि सूचना मिलने के बाद कलेक्टर, एसपी सहित जिला शिक्षा अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए। घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह खबर अपडेट हो रही है... 

Leave Your Comment

 

 

Top