logo

मध्य प्रदेश के 7900 छात्रों को फ्री में मिली स्कूटी, सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी देना आंनदित करता है

7900 students of Madhya Pradesh got free scooties, CM Dr. Mohan Yadav said that it is a pleasure to give scooties to talented students

भोपालः बुधवार को मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से आयोजित शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल आने वाले सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क ई-स्कूटर वितरित किए।भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित राज्य स्तरीय 'स्कूटी वितरण कार्यक्रम' का उद्घाटन सीएम यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से 10 विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां अपने हाथों से भेंट कीं।

इससे पहले छात्रों से उनकी पसंद पूछी गई थी कि उन्हें पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी चाहिए या इलेक्ट्रिक से। इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले टॉपर्स के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए हैं जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए दिए गए हैं। 

सीएम मोहन यादव ने बांटी स्कूटी

सीएम मोहन यादव ने छात्रों से कही ये बात 

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी देना आंनदित करता है। 12 छात्रों से मैंने चर्चा की। सभी अपने भविष्य तय किये हुए हैं। छात्रों ने कहा डॉक्टर बनेंगे, वैज्ञानिक बनेंगे। किसी ने नहीं कहा कि वे नेता बनेंगे। दुनिया का सबसे महान देश बनाना है तो हमारे टैलेंट लोगों को आगे आना होगा। मैरिट के लाभ है लेकिन खतरे भी हैं। जीवन में 10 सुख मिल जाये तो मनुष्य का जीवन धन हो जाता है। योग्यता से बड़ी नैतिकता भी जरूरी है। असंभव को संभव कर दे उनका नाम है विक्रमादित्य। नेता सुभाषचंद्र बोस ने प्रतिभा के बलबूते पर भारतीयों का मान बढ़ाया। 

 

मोहन यादव ने कहा कि मनमोहन सिंह फाइनेंस के विद्वान थे लेकिन वो समझ नहीं पाए गरीब आदमी के बैंक के खाते खोल दें तो सीधा पैसा उन तक जाएगा। ये काम एक चाय वाले पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया गरीबों के खाते खोलकर। सीएम ने छात्रों से अपने छात्रजीवन की यादें भी साझा की। सीएम ने कहा कि मुझे स्कूल में चुनाव जीतने पर बुलेट मिली थी। बुलेट मिल जाती थी पर सोचता था पेट्रोल का पैसा कैसे आयेगा। 

सीएम मोहन यादव ने बांटी स्कूटी

सीएम ने छात्रों को दी बधाई

सीएम ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विद्यार्थियों के साथ समय बिताने का मौका मिला और हमने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित करने का अपना निर्णय पूरा किया। मुझे खुशी है कि राज्य सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मुझे कार्यक्रम में शामिल होने और विद्यार्थियों के साथ स्कूटी की सवारी करने में बहुत मजा आया। मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।

Leave Your Comment

 

 

Top