logo

मणिपुर में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए केन्द्रीय बल की 50 टुकड़ियां की जाएंगी तैनात, जानिए पूरी खबर

50 contingents of Central Force will be deployed to improve law and order in Manipur, know the full news

नई दिल्ली : मणिपुर में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच सोमवार 18 नवंबर को केंद्र सरकार ने स्थिति पर कड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय पुलिस बलों की 50 अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात करने का निर्णय लिया है। इनमें 35 टुकड़ियां सीआरपीएफ और 15 बीएसएफ की होंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर में केंद्रीय पुलिस बलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का निर्णय लिया है। ये टुकड़ियां अगले सप्ताह तक मणिपुर पहुंचेंगी। हाल ही में जिरीबाम में हुई हिंसा के बाद यह फैसला लिया गया है। इससे पहले, बीते सप्ताह केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियां राज्य में भेजी गई थीं।

मणिपुर में तैनात केंद्रीय बलों की कुल संख्या अब 218 टुकड़ियां हो गई है। CRPF के महानिदेशक एडी सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही मणिपुर में मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के हालात को लेकर सोमवार को एक अहम बैठक करेंगे, जिसमें रणनीति तय की जाएगी।

जिरीबाम में महिलाओं और बच्चों की हत्या के बाद मणिपुर में तनाव बढ़ गया है। गुस्साई भीड़ ने कई विधायकों के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के टकराव में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए छह थाना क्षेत्रों में अफस्पा (AFSPA) कानून फिर से लागू कर दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं। कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार, मैतई और कुकी समुदायों के बीच जारी हिंसा में अब तक 220 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।

Leave Your Comment

 

 

Top