logo

वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 30 की मौत, जम्मू में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट

30 killed in landslide on Vaishno Devi route, heavy rain expected in Jammu today too

नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।

वहीं, जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।

जम्मू में तवी ब्रिज के पास दूसरी सड़क भी बही

जम्मू शहर और उसके आसपास भी बाढ़ और बारिश की वजह से तबाही हुई है। जम्मू में विक्रम चौक को तवी ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क भी बह गई है। इसके बाद इस तरफ गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सैकड़ों लोगों को नदी के किनारे से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। जम्मू और सांबा जिले में निचले इलाकों में रह रहे लोगों को हटाने के लिए लगातार प्रशासन लगा हुआ है। सेना के साथ साथ NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।

Leave Your Comment

 

 

Top