logo

'किसान से जुड़े 3 कानून फिर से लागू होने चाहिए’,-कंगना रनौत

'3 laws related to farmers should be implemented again',- Kangana Ranaut

नई दिल्ली - हिमांचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत आये दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना रनौत का किसानों को लेकर एक बार फिर से बड़ा आया है. मंडी दौरे के दौरान कंगना रनौत ने अपनी सरकार से एक बड़ी मांग कर डाली है  मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि किसानों से जुड़े जो तीन नियम हैं, वह फिर से लागू होने चाहिए और कहा कि मुझे लगता है कि वो दोबारा आने चाहिए।

दरअसल कंगना  मंडी के गोहर उपमंडल के ख्योड़ में 8 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में कंगना पहुंची थी जहाँ उन्होंने किसानो से जुड़े तीन नियमो को वापस लेन की मांग की है। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि किसानों को खुद इसकी डिमांड करनी चाहिए. हालांकि, अपनी राय जाहिर करने के दौरान बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि उनका ये बयान कंट्रोवर्शियल हो सकता है। 

कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है। कंगना के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। इन काले कानून की वापसी अब कभी नहीं होगी, चाहे नरेंद्र मोदी और उनके सांसद जितना जोर लगा लें। 

सोशल मीडिया X पर कांग्रेस ने कहा, "किसानों पर लादे गए 3 काले कानून वापस लाने चाहिए. BJP की सांसद कंगना रनौत ने ये बात कही. देश के 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए, तब जाकर मोदी सरकार की नींद टूटी और ये काले कानून वापस हुए. अब BJP के सांसद फिर से इन कानून की वापसी का प्लान बना रहे हैं। "

कंगना ने कहा, "देश के विकास में किसान मजबूर स्तंभ हैं. मैं चाहती हूं कि वो खुद ऐसी अपील करें. मैं सबके सामने हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि वो ऐसी मांग करें।" 
 

Leave Your Comment

 

 

Top