logo

विशाखापट्टनम में क्वाड देशों का बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास मालाबार का 28वां संस्करण शुरू

28th edition of Multinational Maritime Exercise Malabar of Quad countries begins in Visakhapatnam

नई दिल्ली - विशाखापट्टनम में  क्वाड देशों का बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास मालाबार बुधवार से शुरू हो गया है । इस इस वर्ष बहुराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास मालाबार का 28वां संस्करण है। यह अभ्यास 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं महत्वपूर्ण समुद्री जुड़ाव के रूप में हिस्सा लेंगी। पूर्वी नौसेना कमान की मेजबानी में बुधवार को इस समारोह का उद्घाटन भारतीय नौसेना जहाज सतपुड़ा पर हुआ।  

 मालाबार अभ्यास की शुरुआत

मालाबार अभ्यास 1992 में भारत और अमेरिका के बीच शुरू किया गया था, जिसमें बाद में जापान और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हो गए। पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर ने समारोह में भाग लेने वाले देशों के वरिष्ठ नौसैनिक और सैन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इनमें जापान के चीफ ऑफ स्टाफ, ज्वाइंट स्टाफ जनरल योशिहिदे योशिदा, अमेरिकी प्रशांत बेड़े के कमांडर एडमिरल स्टीफन कोहलर, जापान सेल्फ डिफेंस फ्लीट के कमांडर-इन-सी वाइस एडमिरल कात्सुशी ओमाची और ऑस्ट्रेलियाई बेड़े के कमांडर रियर एडमिरल क्रिस स्मिथ शामिल थे।

समारोह में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के भाग लेने वाले जहाजों, विमानों और विशेष बलों के चालक दल और कर्मचारी भी मौजूद थे। भाग लेने वाली सभी नौसेनाओं के कमांडरों ने आम समुद्री चुनौतियों का समाधान करने और सहकारी ढांचा बनाने के लिए समझ, सहयोग और जुड़ाव बढ़ाने में पूर्व मालाबार के महत्व को स्वीकार किया। यह अभ्यास बंदरगाह और समुद्र दोनों जगह दो अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा लाइव हथियार फायरिंग, जटिल सतह, वायु और पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास और संयुक्त युद्धाभ्यास देखने को मिलेंगे।

कहां-कहां होता है मालाबार अभ्यास

डो-पैसिफिक क्षेत्र में होने वाली मालाबार एक्सरसाइज एक साल जापान में होती है तो एक साल भारत में और एक साल प्रशांत महासागर में किसी अमेरिकी नौसैनिक बेस के करीब। नौसैनिक अभ्यास का पिछला संस्करण ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुआ था।
 

Leave Your Comment

 

 

Top